इंसान को सौभाग्य के लिये करनी चाहिये परमेश्वर की आराधना (Hindi Music Video)
परमेश्वर ने रची दुनिया और ये मानवता।
वह था पुरानी यूनानी और इंसानी सभ्यता का रचयिता।
केवल परमेश्वर देता इंसान को दिलासा।
बस वही दिन और रात करता मानवता की चिंता।
इंसान का विकास और प्रगति नहीं हो सकती अलग प्रभु की सत्ता से।
इंसान का विकास और प्रगति नहीं हो सकती अलग प्रभु की सत्ता से।
उसका इतिहास और भविष्य है गुंथा हुआ परमेश्वर के इरादों में।
उसका इतिहास और भविष्य है गुंथा हुआ परमेश्वर के इरादों में।
कि किसी वतन का उठना और गिरना,
होता है प्रभु के इरादों से ही।
बस परमेश्वर ही जानता है किस्मत वतन की।
सिर्फ वो ही जानता है मानवता किस ओर जायेगी।
सिर्फ वो ही जानता है मानवता किस ओर जायेगी।
वतन या इंसान, गर चाहे खुशकिस्मती,
सर झुकाकर करनी होगी परमेश्वर की भक्ति, सर झुकाकर करनी होगी परमेश्वर की भक्ति।
वतन या इंसान, गर चाहे खुशकिस्मती,
सर झुकाकर करनी होगी परमेश्वर की भक्ति, सर झुकाकर करनी होगी परमेश्वर की भक्ति।
परमेश्वर के आगे गर जो इंसान न पछतायेगा,
उसकी मंजिल और किस्मत का अंजाम होगा बस बर्बादी।
ईसाई भजन खण्ड, आपके साथ ईसाई आराधना भजन वीडियो, स्तुति भजन वीडियो साथ और भी बहुत कुछ साझा करता हैI आइये हम सब मिलकर सच्चे हृदय से परमेश्वर की स्तुति करें!
अनुशंसित:
2020 Hindi Christian Songs Collection - Worship Songs With Lyrics
Write a comment