· 

"परमेश्वर का नाम बदल गया है?!" क्लिप 4 - क्या बचाया जाना और शुद्ध किया जाना एक ही बात है?

 

Sister Yang: भाइयो और बहनो, प्रभु यीशु ने पापमुक्ति का कार्य पूरा कर लिया है, और उन्होंने हमें शैतान के चंगुल से बचा लिया है।हम यीशु नाम के जरिये अपने पापों से छुटकारा पा चुके हैं, और अपनी आस्था द्वारा बचाये जा चुके हैं। यह परमेश्‍वर के कार्य का अकाट्य प्रमाण है, और इससे कोई इनकार नहीं कर सकता। लेकिन प्रभु यीशु ने सिर्फ हमें हमारे पापों से छुटकारा दिलाया ---- उन्हें हमारे पापी स्वभाव का समाधान नहीं करना था। इसलिए, यीशु नाम पर भरोसा करके हमें सिर्फ हमारे पापों के लिए माफ़ किया जाएगा और हम अनुग्रह द्वारा बचाये जा सकेंगे। हमें अपने पापों से दूर करके शुद्ध नहीं किया जा सकेगा।अगर हमें पूरी तरह से परमेश्‍वर को प्राप्त होना है, तो हमें परमेश्‍वर के उद्धार के कार्य के एक और चरण की ज़रूरत होगी। बिल्कुल जैसा बाइबल में कहा गया है, "जिनकी रक्षा परमेश्वर की सामर्थ्य से विश्वास के द्वारा उस उद्धार के लिये,

जो आनेवाले समय में प्रगट होनेवाली है, की जाती है" (1 पतरस 1:5)। आइए, सर्वशक्तिमान परमेश्‍वर के और कुछ वचनों को पढ़ें।

 

"परमेश्वर का नाम बदल गया है?!" क्लिप 4 - क्या बचाया जाना और शुद्ध किया जाना एक ही बात है?

 

 

चूँकि प्रभु यीशु के नाम में आस्था रखने वालों को पहले ही बचाया जा चुका है, तो परमेश्वर को मानवजाति को शुद्ध करने और उसे बचाने के लिए अंत के दिनों में न्याय का कार्य करने की क्या आवश्यकता है? यह वीडियो आपको इस सवाल का जवाब देगा।

 

इस अनुच्छेद को पढ़ कर जानें कि उद्धार क्या है और परमेश्वर मानव जाति का उद्धार कैसे क्रमबद्ध तरीके से करते हैं, जिससे आप परमेश्वर द्वारा अंतिम समय में उद्धार पाने से वंचित न रह जाएं।

Write a comment

Comments: 0