Hindi Gospel Song | ख़ामोशी से आता है हमारे मध्य परमेश्वर | The Judgement Day Has Come

 

Hindi Gospel Song | ख़ामोशी से आता है हमारे मध्य परमेश्वर | The Judgement Day Has Come

 

मौन है परमेश्वर, सामने हमारे कभी प्रकट हुआ नहीं,

फिर भी कार्य उसका कभी रुका नहीं।

नज़र रखता है पूरी धरती पर, नियंत्रित करता है हर चीज़ को।

देखता है इंसान के सभी शब्दों को और काम को।

उसकी योजना के मुताबिक पूरा होता है धीरे-धीरे उसका प्रबंधन।

ख़ामोश, मगर बढ़ते हैं इंसान के करीब उसके कदम।

न्याय-पीठ उसकी तैनात होती है कायनात में,

उसके बाद होता है अवरोहण उसके सिंहासन का हमारे मध्य में,

उसके सिंहासन का हमारे मध्य में।

 

कैसा शानदार, भव्य और गंभीर नज़ारा है।

कपोत और सिंह के मानिंद, आत्मा का आगमन होता है।

सचमुच बुद्धिमान है, धार्मिक है, प्रतापी है वो।

अधिकार सहित, प्रेम और करुणा से भरपूर है वो।

उसकी योजना के मुताबिक पूरा होता है धीरे-धीरे उसका प्रबंधन।

ख़ामोश, मगर बढ़ते हैं इंसान के करीब उसके कदम, उसके कदम।

न्याय-पीठ उसकी तैनात होती है कायनात में,

उसके बाद होता है अवरोहण उसके सिंहासन का हमारे मध्य में,

उसके बाद होता है अवरोहण उसके सिंहासन का हमारे मध्य में।

 

 

और पढ़ें: यीशु मसीह का दूसरा आगमन खंड यीशु मसीह की वापसी के स्वागत में आपकी सहायता करते हैंI

 

 

Write a comment

Comments: 0