Posts tagged with "परमेश्वर को जानना"



परमेश्वर को जानना हमारे अनुभव और कल्पना पर निर्भर नहीं है, निर्भर नहीं है। उसे परमेश्वर पर, थोपने की जुर्रत ना करना, ना करना।
धर्मी सूरज जिस तरह उगता है, अंत के दिनों में, सर्वशक्तिमान परमेश्वर पूरब में, उसी तरह प्रकट हुआ है; इंसान ने देखी है सच्ची रोशनी उभरते हुए। धर्मी और प्रतापी, प्रेमी और दयालु परमेश्वर दीनता से छिपकर इंसानों के बीच, सत्य प्रसारित कर रहा, बोल रहा और काम कर रहा है।
मत्ती 18:21-22 तब पतरस ने पास आकर उस से कहा, "हे प्रभु, यदि मेरा भाई अपराध करता रहे, तो मैं कितनी बार उसे क्षमा करूँ? क्या सात बार तक?" यीशु ने उससे कहा, "मैं तुझ से यह नहीं कहता कि सात बार तक वरन् सात बार के सत्तर गुने तक।"
Accompanied by birds’ lively chirp, the branches grow green new buds - The footstep of Spring is coming near. The nature is thriving, four seasons change, days and nights alternate, humanity lives and reproduces, etc. All the laws and rules of existence can’t depart from God’s sovereignty and His arrangement. Then how does God preside over all these things? Let’s watch the video of reading of God’s words, God Is the Source of Man’s Life.
सर्वशक्तिमान परमेश्वर कहते हैं, "यीशु ने परमेश्वर के आत्मा का प्रतिनिधित्व किया था, और वह परमेश्वर का आत्मा था जो सीधे तौर पर कार्य कर रहा था।"
मूवी क्लिप · 21. March 2020
हालाँकि पिछले दो हज़ार सालों से, प्रभु के विश्वासी जानते हैं कि प्रभु यीशु ही मसीह है, देहधारी परमेश्वर है, मगर कोई भी सत्य के इन रहस्यों को नहीं समझ पाया कि परमेश्वर का देहधारण सचमुच है क्या और हमें देहधारी परमेश्वर को कैसे जानना चाहिये।
मौन है परमेश्वर, सामने हमारे कभी प्रकट हुआ नहीं, फिर भी कार्य उसका कभी रुका नहीं।
मूवी क्लिप · 29. February 2020
सर्वशक्तिमान परमेश्वर के कथन "मनुष्य न तो परमेश्वर के कार्य का सावधानीपूर्वक अध्ययन करता है और न ही इसे विनम्रता से स्वीकार करता है; बल्कि, मनुष्य परमेश्वर से प्रकाशन और मार्गदर्शन का इंतजार करते हुए, तिरस्कार का दृष्टिकोण अपनाता है।"
मसीह के कथन · 22. February 2020
वास्तव में, परमेश्वर सभी चीज़ों का स्वामी है। वह सम्पूर्ण सृष्टि का परमेश्वर है।
सभी मानव-जाति से ऊपर मसीह की दिव्यता है, सभी रचे प्राणियों में वो सबसे ऊँचा अधिकारी है।

Show more