· 

Hindi Christian Movie "सुसमाचार दूत" क्लिप - मसीह देहधारी परमेश्वर है

 

Hindi Christian Movie "सुसमाचार दूत" क्लिप - मसीह देहधारी परमेश्वर है

 

हालाँकि पिछले दो हज़ार सालों से, प्रभु के विश्वासी जानते हैं कि प्रभु यीशु ही मसीह है, देहधारी परमेश्वर है, मगर कोई भी सत्य के इन रहस्यों को नहीं समझ पाया कि परमेश्वर का देहधारण सचमुच है क्या और हमें देहधारी परमेश्वर को कैसे जानना चाहिये। इसलिये, न्याय का कार्य करने के लिये आने के इरादे से जब अंत के दिनों के सर्वशक्तिमान परमेश्वर ने देहधारण किया, तो कुछ लोगों ने उसके साथ ऐसा बर्ताव किया जैसे कि वह कोई सामान्य इंसान हो और सर्वशक्तिमान परमेश्वर के अंत के दिनों के कार्य को नकार दिया। इस तरह, इस बात की प्रबल संभावना है कि लोग परमेश्वर के अंत के दिनों के उद्धार को गँवा दें। ज़ाहिर है कि प्रभु की वापसी के स्वागत के लिये देहधारण के सत्य को समझना बेहद आवश्यक है।

 

अनुशंसित:

देहधारी परमेश्वर को कैसे समझें

 

Write a comment

Comments: 0