विषय के अनुसार बाइबल के पद

परमेश्वर पर भरोसा करना ही मनुष्य की सर्वोच्च प्रज्ञा है। अय्यूब 4:6 क्या परमेश्‍वर का भय ही तेरा आसरा नहीं? और क्या तेरा चालचलन जो खरा है तेरी आशा नहीं? अय्यूब 24:23 वह उन्हें ऐसे बेखटके कर देता है, कि वे सम्भले रहते हैं; और उसकी कृपादृष्‍टि उनकी चाल पर लगी रहती है।
अब आपदाएँ अक्सर हो रही हैं। प्रभु के लौटने के संकेत प्रकट हुए हैं। बहुत से लोगो ने एहसास किया हैं कि प्रभु को वापस लौट आना चाहिए, लेकिन वे नहीं जानते कि उसका स्वागत कैसे किया जाए।
आपके लिए विश्‍वास से संबंधित बाइबल के 15 छंद दिए गये हैं। उन्हें पढ़ें, परमेश्वर में अपनी विश्‍वास बढ़ाएं और परमेश्वर के नजदीक जायें।
आज के युग और दिनों में, सभी को प्रोत्साहन और मदद की आवश्यकता होती है क्योंकि विभिन्न कारणों से हमें चोट पहुंचती है। केवल परमेश्वर ही हमें चंगा कर सकते हैं और हमारी आत्माओं का सहारा हो सकते हैं।
हमारे लिए परमेश्वर के वादे से लेकर अनन्त जीवन को जानने के लिए और अनन्त जीवन पाने के मार्ग को खोजने के लिए इन बाइबल आयतों को पढ़ें।
आजकल, सभी प्रकार की आपदाएं और बदतर होती जा रही हैं और दुनिया लगातार उथल-पुथल की स्थिति में आ रही है।