Posts tagged with "स्‍वर्ग के राज्‍य"



ईसाई वीडियो · 16. January 2020
वे इस धारणा पर प्रश्न करते हैं कि “जब प्रभु लौटेंगे, तो वे उसी पल मनुष्य की छवि बदल देंगे और उसे स्वर्ग के राज्य में आरोहित कर लेंगे।” वे समझते हैं कि चूंकि हम अब भी निरंतर पाप करते हैं, पवित्रता पाने में बहुत अधिक असफल हैं, और परमेश्वर की इच्छा की अवज्ञा करते हैं, तो प्रभु के आने पर हमें स्वर्ग के राज्य में कैसे आरोहित किया जाएगा?
अब, मैं समझ गयी हूँ कि भले ही प्रभु यीशु ने हमारे पापों के लिए स्वयं को अर्पित कर दिया, हमारे पापों को क्षमा कर दिया, हमें शैतान के प्रभुत्व से बचा लिया, लेकिन हमारे पापों की जड़ का अभी तक समाधान नहीं हुआ है। हमारी प्रकृति अभी भी हमें पाप करने और परमेश्वर का विरोध करने के लिए निर्देशित करेगी। अगर हम अपने भ्रष्ट स्वभावों को नहीं सुलझाते हैं, तो हम निश्चित रूप से स्वर्ग के राज्य में नहीं पहुँच सकते हैं।