Posts tagged with "स्वर्ग का राज्य"



ईसाई वीडियो · 17. January 2020
प्रभु यीशु ने कहा, "जो मुझ से, 'हे प्रभु! हे प्रभु!' कहता है, उनमें से हर एक स्वर्ग के राज्य में प्रवेश न करेगा, परन्तु वही जो मेरे स्वर्गीय पिता की इच्छा पर चलता है" (मत्ती 7:21)। (© BSI) हम लोग स्वर्गिक पिता की इच्छा को पूरा करने वाले और परमेश्वर के आज्ञाकारी कैसे बनें, ताकि परमेश्वर हमें स्वर्ग के राज्य में ले जायें?
कुछ लोग कहते हैं कि जब हम प्रभु पर विश्वास करते हैं तो हमें हमारे पापों से छुटकारा दे दिया जाता है, और पाप के बिना, हमें केवल प्रभु के वापस आने का इंतजार करना होगा जब हम स्वर्गारोहित कर लिए जायेंगे किंतु क्या वास्तव में बात यही है? एक ईसाई व्यक्ति ऐक्सी ने इसका जवाब पा लिया है।
यदि हम स्वर्ग के राज्य में प्रवेश और शुद्धि की तलाश करना चाहते हैं, तो हमें बहुत ही व्यावहारिक तरीके से परमेश्वर के वचनों के न्याय और शुद्धता का अनुभव करना होगा, और परमेश्वर के वचनों के माध्यम से परिवर्तन की तलाश करनी होगी। मैं इस प्रबुद्धता और मार्गदर्शन के लिए प्रभु को धन्यवाद देती हूँ। आज की संगति ने वास्तव में मेरे गलत दृष्टिकोण को हटा दिया है, अन्यथा मैं अभी भी पौलुस के वचनों के आधार पर तलाश करना जारी रखती। इसके परिणाम तो अकल्पनीय होते!