Posts tagged with "परमेश्वर के न्याय"



ईसाई उपदेश · 03. June 2020
प्रभु यीशु ने कहा, "मैं तुम से सच सच कहता हूँ कि जो कोई पाप करता है वह पाप का दास है। दास सदा घर में नहीं रहता; पुत्र सदा रहता है" (यूहन्ना 8:34-35)।
"क्योंकि वह समय आ पहुँचा है, कि पहले परमेश्‍वर के लोगों का न्याय किया जाए" (1 पतरस 4:17)।
अंत के दिनों में परमेश्वर के न्याय के बारे में बाइबल की कई भविष्यवाणियाँ हैं, वे कैसे पूरी होंगी? अंत के दिनों में परमेश्वर न्याय का कार्य क्यों करेगा? क्या अंत के दिनों में परमेश्वर का न्याय उद्धार है या निंदा और सजा है? न्याय और हमारे पाप से बचकर स्वर्गिक राज्य में प्रवेश करने के बीच क्या संबंध है? नीचे दी गई सामग्री आपको इन प्रश्नों के उत्तर बताएगी।
क्या क्रूस पर यीशु मसीह के 'पूरा हुआ' कहने का अर्थ यह नहीं है कि मनुष्य को बचाने के लिए परमेश्वर का कार्य पूरी तरह से समाप्त हो गया है? जब प्रभु लौटेंगे, हम तुरंत स्वर्ग में प्रवेश कर प्रभु के साथ भोज करेंगे, तो यहाँ यह कैसे लिखा है कि जब यीशु मसीह वापस आयेंगे तो वे मनुष्य को बचाने के लिए फिर से प्रकट होंगे? आखिर इन सबका मतलब क्या है?"