Posts tagged with "गुणगान"



ईसाई वीडियो · 18. January 2020
क्यूँ होना है तुम्हें, एक पवित्र कुंवारी? क्यूँ की वो ही है जो ढूंढ़ सके, कार्य पवित्र आत्मा के, नयी चीज़ों को अपनाकर, वो त्याग सकती है पुराने विचार, आज है सक्षम चलने में वो, प्रभु के आज्ञानुसार। ये लोग जो स्वीकारते हैं, नव अवसरों को आज के, जिन्हें नियुक्त किये प्रभुने दुनिया के आगे, वो सबसे ज़्यादा धन्य हैं। तुम सुनते वाणी प्रभु की, निहारते उनकी मौजूदगी, तो, हर काल-खंड और पीढ़ियों में, इस धरती अम्बर में, कोई इतना धन्य है नहीं, जितने तुम हो, तुम सब हो।