परमेश्वर पर भरोसा करने के विषय में बाइबल के पद
परमेश्वर पर भरोसा करना ही मनुष्य की सर्वोच्च प्रज्ञा है। परमेश्वर पर भरोसा करने के विषय में बाइबल के 16 पद जो आपकी किसी भी परेशानी और खतरे के समय परमेश्वर पर भरोसा करना सीखने मदद करते हैं और आपको आत्मविश्वास और सामर्थ प्रदान करते हैं।
भजन संहिता 28:7
यहोवा मेरा बल और मेरी ढाल है; उस पर भरोसा रखने से मेरे मन को सहायता मिली है; इसलिये मेरा हृदय प्रफुल्लित है; और मैं गीत गाकर उसका धन्यवाद करूँगा।
भजन संहिता 32:10
दुष्ट को तो बहुत पीड़ा होगी; परन्तु जो यहोवा पर भरोसा रखता है वह करुणा से घिरा रहेगा।
भजन संहिता 37:3
यहोवा पर भरोसा रख, और भला कर; देश में बसा रह, और सच्चाई में मन लगाए रह।
भजन संहिता 37:5
अपने मार्ग की चिन्ता यहोवा पर छोड़; और उस पर भरोसा रख, वही पूरा करेगा।
भजन संहिता 37:7
यहोवा के सामने चुपचाप रह, और धीरज से उसकी प्रतीक्षा कर; उस मनुष्य के कारण न कुढ़, जिसके काम सफल होते हैं, और वह बुरी युक्तियों को निकालता है!
भजन संहिता 52:8
परन्तु मैं तो परमेश्वर के भवन में हरे जैतून के वृक्ष के समान हूँ। मैं ने परमेश्वर की करुणा पर सदा सर्वदा के लिये भरोसा रखा है।
भजन संहिता 118:8
यहोवा की शरण लेनी, मनुष्य पर भरोसा रखने से उत्तम है।
अय्यूब 4:6
क्या परमेश्वर का भय ही तेरा आसरा नहीं? और क्या तेरा चालचलन जो खरा है तेरी आशा नहीं?
अय्यूब 24:23
वह उन्हें ऐसे बेखटके कर देता है, कि वे सम्भले रहते हैं; और उसकी कृपादृष्टि उनकी चाल पर लगी रहती है।
नीतिवचन 3:5
तू अपनी समझ का सहारा न लेना, वरन् सम्पूर्ण मन से यहोवा पर भरोसा रखना।
नीतिवचन 3:26
क्योंकि यहोवा तुझे सहारा दिया करेगा, और तेरे पाँव को फन्दे में फँसने न देगा।
नीतिवचन 14:26
यहोवा के भय माननेवाले को दृढ़ भरोसा होता है, और उसके पुत्रों को शरणस्थान मिलता है।
आपके लिए अनुशंसित:
Hindi Christian Movie अंश 1 : "तड़प" - तो इस तरह लौटते हैं प्रभु
नीतिवचन 16:20
जो वचन पर मन लगाता, वह कल्याण पाता है, और जो यहोवा पर भरोसा रखता, वह धन्य होता है।
नीतिवचन 28:25
लालची मनुष्य झगड़ा मचाता है, और जो यहोवा पर भरोसा रखता है वह हृष्टपुष्ट हो जाता है।
नीतिवचन 29:25
मनुष्य का भय खाना फन्दा हो जाता है, परन्तु जो यहोवा पर भरोसा रखता है उसका स्थान ऊँचा किया जाएगा।
जकर्याह 4:6
तब उसने मुझे उत्तर देकर कहा, "जरुब्बाबेल के लिये यहोवा का यह वचन है: न तो बल से, और न शक्ति से, परन्तु मेरे आत्मा के द्वारा होगा, मुझ सेनाओं के यहोवा का यही वचन है।"
स्रोत: यीशु मसीह का अनुसरण करते हुए
विश्वास क्या है, और सच्चा विश्वास कैसे व्यक्त किया जाता है? जवाब पाने के लिए अभी पढ़ें।
बाइबल वचन हिंदी में, इसमें प्रेम, आस्था, प्रार्थना, आशीष, विवाह इत्यादि संबंधी पद शामिल हैं। आवश्यकता अनुसार पदों की खोज में यह बहुत ही सुविधाजनक है
Write a comment