· 

Hindi Gospel Movie "बदलाव की घड़ी" क्लिप 2 - स्वर्ग के राज्य में आरोहित होने का एकमात्र मार्ग

 

Hindi Gospel Movie "बदलाव की घड़ी" क्लिप 2 - स्वर्ग के राज्य में आरोहित होने का एकमात्र मार्ग

 

कुछ लोग मानते हैं कि चूंकि परमेश्वर ने केवल एक वचन से स्वर्ग और पृथ्वी और हर चीज़ का सृजन किया, और केवल एक वचन से मरे हुओं को ज़िंदा कर दिया, इसलिए अंत के दिनों में जब प्रभु लौटेंगे, तो वे तत्क्षण हमारी छवियां बदल कर, हमें पवित्र बना कर, प्रभु से मिलाने के लिए हमें आकाश में उठा लेंगे। क्या स्वर्ग के राज्य में उठाया जाना ऐसे ही होता है? क्या अंत के दिनों में परमेश्वर के लौटने का कार्य इतना सरल है जितनी हम कल्पना करते हैं? परमेश्वर कहते हैं: "और मामलों को अतिसरल नहीं समझना चाहिये। परमेश्वर का कार्य किसी साधारण कार्य के समान नहीं है, मनुष्य का मन उसके अद्भुत स्वरूप को आत्मसात नहीं कर सकता, और न उसमें निहित बुद्धि को प्राप्त कर सकता है। परमेश्वर सब चीजों का सृजन नहीं कर रहा, और न ही विनाश कर रहा है। बल्कि, वह अपनी समस्त सृष्टि को बदल रहा है और शैतान के द्वारा अशुद्ध की गई सब चीजों को शुद्ध कर रहा है। इसलिये, परमेश्वर महान परिमाण का काम शुरू करेगा, और यह परमेश्वर के कार्य का कुल महत्व है। इन वचनो से, क्या तुम विश्वास करते हो कि परमेश्वर का कार्य बहुत आसान है?" परमेश्वर के कार्य और उनकी बुद्धिमत्ता की थाह कोई नहीं पा सकता। अंत के दिनों में विश्वासियों का स्वर्गारोहण कैसे होगा, लोगों का शुद्धिकरण करने के लिए परमेश्वर न्याय का कार्य किस प्रकार करेंगे, इन सबके रहस्य पर से पर्दा केवल परमेश्वर स्वयं ही उठा सकते हैं… यह संक्षिप्त वीडियो प्रभु के लौटने पर स्वर्ग के राज्य में आरोहण के एकमात्र मार्ग की जानकारी से आपको अवगत करायेगा!

 

आपके लिए अनुशंसित: यीशु मसीह का दूसरा आगमन खंड यीशु मसीह की वापसी के स्वागत में आपकी सहायता करते हैंI 

Write a comment

Comments: 0