Hindi Gospel Song "परमेश्वर चाहे ज़्यादा लोग उससे उद्धार पाएँ" | Warnings of the Last Days From God

 

Hindi Gospel Song "परमेश्वर चाहे ज़्यादा लोग उससे उद्धार पाएँ" | Warnings of the Last Days From God

 

परमेश्वर चाहे जब सामना हो परमेश्वर के वचन से और काम से,

तो ज़्यादा लोग पड़ताल करें उसकी पूरे ध्यान से,

और इन अहम वचनों को देखें पवित्र हृदय से।

न चलें उनके कदमोंनिशाँ पर जो सज़ा पा चुके हैं।

न बनें पौलुस जैसे जो जानता था मार्ग सच्चा,

मगर जानबूझकर जिसने अवहेलना की

और जो गँवा बैठा पापबलि।

नया कार्य उसका स्वीकार कर लो,

सत्य को उसके तुम ग्रहण कर लो।

तब पा सकते हो तुम परमेश्वर के उद्धार को!

 

नहीं चाहता परमेश्वर और लोग सज़ा पाएँ,

बल्कि वो चाहता है ज़्यादा लोगों को बचाना,

ज़्यादा लोग अनुसरण करें, उसके पदचिन्हों पर चलें,

ज़्यादा लोग प्रवेश करें परमेश्वर के राज्य में।

नया कार्य उसका स्वीकार कर लो,

सत्य को उसके तुम ग्रहण कर लो।

तब पा सकते हो तुम परमेश्वर के उद्धार को!

 

तुम्हारी उम्र हो कितनी भी, कितने भी बड़े हो,

या दुख कितने भी सहे हों,

होता है धार्मिक बर्ताव परमेश्वर का सबके साथ।

धार्मिक रहता है, उसका स्वभाव

नहीं बदलता इन बातों से कभी।

वो करता नहीं पक्षपात किसी के संग,

मगर रखता है नज़र कि इंसान छोड़कर सबकुछ,

स्वीकार करता है या नहीं उसके सत्य को, नए काम को।

नया कार्य उसका स्वीकार कर लो,

सत्य को उसके तुम ग्रहण कर लो।

तब पा सकते हो तुम परमेश्वर के उद्धार को!

नया कार्य उसका स्वीकार कर लो,

सत्य को उसके तुम ग्रहण कर लो।

तब पा सकते हो तुम परमेश्वर के उद्धार को!

 

इस अनुच्छेद को पढ़ कर जानें कि उद्धार क्या है और परमेश्वर मानव जाति का उद्धार कैसे क्रमबद्ध तरीके से करते हैं, जिससे आप परमेश्वर द्वारा अंतिम समय में उद्धार पाने से वंचित न रह जाएं।

 

ईसाई भजन खण्ड, आपके साथ ईसाई आराधना भजन वीडियो, स्तुति भजन वीडियो  साथ और भी बहुत कुछ साझा करता हैI आइये हम सब मिलकर सच्चे हृदय से परमेश्वर की स्तुति करें!

Write a comment

Comments: 0