Hindi Christian Video "सुसमाचार दूत" क्लिप 1 - जब प्रभु यीशु ने क्रूस पर, "पूरा हुआ" कहा तो इसका क्या अर्थ था?
धार्मिक जगत में बहुत से लोग सोचते हैं: "प्रभु यीशु का सूली पर यह कहना 'यह पूरा हुआ' साबित करता है कि मानव जाति को बचाने का परमेश्वर का कार्य समाप्त हो गया था। प्रभु में विश्वास मात्र से, हमारे पाप क्षमा कर दिए जाते हैं, आस्था से से हमारा न्याय होता है और अनुग्रह से हम बचा लिये जाते हैं। प्रभु जब आएगा तो वे हमें स्वर्ग के राज्य में ले जाएगा। वह संभवतः उद्धार का कोई और कार्य नहीं कर सकता।" क्या यह विचार परमेश्वर के कार्य के तथ्यों के अनुरूप है?
इस अनुच्छेद को पढ़ कर जानें कि उद्धार क्या है और परमेश्वर मानव जाति का उद्धार कैसे क्रमबद्ध तरीके से करते हैं, जिससे आप परमेश्वर द्वारा अंतिम समय में उद्धार पाने से वंचित न रह जाएं।
Write a comment