Hindi Christian Crosstalk | पुत्र में आस्था रखने वालों को मिलता है अनंत जीवन
बाइबल में लिखा है, "जो पुत्र पर विश्वास करता है, अनन्त जीवन उसका है; परन्तु जो पुत्र की नहीं मानता, वह जीवन को नहीं देखेगा, परन्तु परमेश्वर का क्रोध उस पर रहता है" (यूहन्ना 3:36)। (© BSI) सू यू का मानना है कि प्रभु यीशु में विश्वास रखना पुत्र में विश्वास रखना है और वह अनंत जीवन को प्राप्त कर सकती है। लेकिन जब बहन लिंग कहती है कि उसकी समझ अधूरी है, तो सू यू उलझन में पड़ जाती है, और लिंग से बहस करने लगती है… तो, पुत्र में सच्ची आस्था क्या है? "जो पुत्र पर विश्वास करता है, अनन्त जीवन उसका है" का क्या मतलब है?"
और पढ़ें: बाइबल के प्रश्नों के उत्तर और पाएं आध्यात्मिक विकास
Write a comment