Posts tagged with "प्रभु यीशु को जानें"
यूहन्ना 20:26-29 आठ दिन के बाद उसके चेले फिर घर के भीतर थे, और थोमा उनके साथ था; और द्वार बन्द थे, तब यीशु आया और उनके बीच में खड़े होकर कहा, "तुम्हें शान्ति मिले।" तब उसने थोमा से कहा, "अपनी उँगली यहाँ लाकर मेरे हाथों को देख और अपना हाथ लाकर मेरे पंजर में डाल, और अविश्वासी नहीं परन्तु विश्वासी हो।" यह सुन थोमा ने उत्तर दिया, "हे मेरे प्रभु, हे मेरे परमेश्वर!" यीशु ने उससे कहा, "तू ने मुझे देखा है, क्या इसलिये विश्वास किया है? धन्य वे हैं जिन्होंने बिना देखे विश्वास किया।"
पूरा किया परमेश्वर के आदेश को यीशु ने,
हर इंसान के छुटकारे के काम को,
क्योंकि उसने परमेश्वर की इच्छा की परवाह की,
इसमें न उसका स्वार्थ था, न योजना थी।
पहला अंश पुनरूत्थान के बाद प्रभु यीशु के रोटी खाने और पवित्रशास्त्र को समझाने का वर्णन है, और दूसरा अंश प्रभु यीशु के भुनी हुई मछली खाने का वर्णन है।
यीशु मसीह को जानना · 06. January 2020
सब्त के दिन, आम आदमी को सारे काम रोक देने होते थे; अगर वे उस दिन काम करना नहीं रोकते, तो वह एक पाप होता, और उनको इसका हिसाब देना पड़ता था। जब प्रभु यीशु अपना कार्य करने के लिए आये, तो उन्होंने सब्त का दिन नहीं रखा, बल्कि वे अपने शिष्यों को विभिन्न स्थानों में सुसमाचार का प्रचार और कार्य करने के लिए ले गये। ऐसा क्यों किया गया था? प्रभु यीशु द्वारा ऐसा करना हमें क्या चेतावनी देता है?
परमेश्वर का वचन · 21. December 2019
विश्व भर में, वे सभी जो उद्धारकर्त्ता यीशु के उद्धार को जानते हैं वे सभी यीशु मसीह की अचानक वापसी के लिए बहुत ज़्यादा लालायित रहे हैं, ताकि पृथ्वी पर यीशु के वचन पूरे हों: "मैं जैसे गया था वैसे ही मैं वापस आऊँगा।"
यीशु मसीह को जानना · 15. December 2019
क्या क्रूस पर यीशु मसीह के 'पूरा हुआ' कहने का अर्थ यह नहीं है कि मनुष्य को बचाने के लिए परमेश्वर का कार्य पूरी तरह से समाप्त हो गया है? जब प्रभु लौटेंगे, हम तुरंत स्वर्ग में प्रवेश कर प्रभु के साथ भोज करेंगे, तो यहाँ यह कैसे लिखा है कि जब यीशु मसीह वापस आयेंगे तो वे मनुष्य को बचाने के लिए फिर से प्रकट होंगे? आखिर इन सबका मतलब क्या है?"
ईसाई वीडियो · 11. December 2019
प्रभु के आने की प्रतीक्षा करते हुए ईसाइयों के करने के लिए सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि वे प्रभु की आवाज को सुनने का प्रयास करें। यद्यपि, कोई किस तरह प्रभु की आवाज को पहचानने के योग्य होता है? परमेश्वर की आवाज और मनुष्यों की आवाज के बीच क्या अंतर है?
ईसाई वीडियो · 10. December 2019
क्या उनकी समझ और अभ्यास बाइबल के अनुरूप है? देहधारण के ज़रिये प्रभु की वापसी को लेकर वास्तव में बाइबल में कैसी भविष्यवाणी की गई है?
ईसाई वीडियो · 09. December 2019
प्रभु के बहुत-से विश्वासियों का मानना है कि अगर वे त्याग करते हैं, ख़ुद को खपाते हैं और कड़ी मेहनत करते हैं तो वे स्वर्गारोहित किये जाने वालों की प्रथम श्रेणी में होंगे। लेकिन क्या प्रभु के वचनों में इसका कोई आधार है?