Posts tagged with "परमेश्वर की इच्छा\"



परमेश्वर के राज्य में प्रवेश करने के लिए, हमें अपने पापी स्वभाव को जानने के लिए अंतिम दिनों में लौटे हुए प्रभु यीशु द्वारा किए गए निर्णय कार्य को स्वीकार करना चाहिए, ताकि हम वास्तव में स्वयं से घृणा कर सकें। और फिर हम अपने शरीर को परमेश्वर के शब्दों, परमेश्वर की आज्ञा मानने और पूजा करने के लिए त्याग सकते हैं। केवल ऐसा करने से ही हमारा दूषित स्वभाव हल हो सकता है और हम परमेश्वर के द्वारा शुद्ध हो सकते हैं और बच सकते हैं।