मूवी क्लिप

मूवी क्लिप · 18. June 2020
अनुग्रह के युग में प्रभु यीशु द्वारा किया गया छुटकारे का कार्य पुराने नियम में दर्ज नहीं है और और वह पुराने नियम से भी परे जाता है। अगर बाइबल से परे जाना धर्मद्रोह है, तो क्या हम प्रभु के कार्य की भी निंदा नहीं कर रहे हैं?
मूवी क्लिप · 14. June 2020
सर्वशक्तिमान परमेश्वर कहते हैं, "वे जो बड़ी-बड़ी कलीसियाओं में बाइबिल पढ़ते हैं, वे हर दिन बाइबिल पढ़ते हैं, फिर भी उनमें से एक भी परमेश्वर के काम के उद्देश्य को नहीं समझता है।"
मूवी क्लिप · 07. June 2020
सर्वशक्तिमान परमेश्वर कहते हैं: "क्या तुम यीशु को देखना चाहते हो? क्या तुम यीशु के साथ रहना चाहते हो? क्या तुम यीशु के द्धारा कहे गए वचनों को सुनना चाहते हो? …… यीशु किस ढंग से वापस आएगा? तुम लोग विश्वास करते हो कि यीशु श्वेत बादल पर वापस आएगा, परन्तु मैं तुम लोगों से पूछता हूँ: यह श्वेत बादल किस चीज का संकेत करता है? यीशु के कई अनुयायी उसके आगमन की प्रतीक्षा कर रहे हैं, उनमें से किन लोगों के बीच वह उतरेगा?"
मूवी क्लिप · 02. June 2020
सर्वशक्तिमान परमेश्वर कहते हैं: "यदि परमेश्वर देह नहीं बना होता, तो वह ऐसा पवित्रात्मा बना रहता जो मनुष्यों के लिए अदृश्य और अमूर्त होता। मनुष्य देह वाला प्राणी है, और मनुष्य और परमेश्वर दो अलग-अलग संसारों से सम्बन्धित हैं, और स्वभाव में भिन्न हैं।"
मूवी क्लिप · 01. June 2020
प्रकाशितवाक्‍य में कई बार यह भविष्‍यवाणी की गई है, "जिसके कान हों वह सुन ले कि आत्मा कलीसियाओं से क्या कहता है।" प्रभु के वचन इसे बहुत स्‍पष्‍टता से कहते हैं: जब अंत के दिनों में प्रभु लौटेगा, तो वह फिर से बोलेगा।
प्रभु यीशु ने कहा था, "मेरी भेड़ें मेरा शब्द सुनती हैं; मैं उन्हें जानता हूँ, और वे मेरे पीछे पीछे चलती हैं;" (यूहन्ना 10:27)। (© BSI)
प्रभु यीशु ने कहा है, "मैं ही पुनरुज्जीवन, और जीवन हूँ: जो कोई भी मुझमें विश्वास करता है, चाहे उसकी मृत्यु क्यों न हो जाएं, वह जीवित रहेगा। और जो कोई भी मुझमें जीता और विश्वास करता है, वह कभी नहीं मरता है" (यूहन्ना 11:25-26)। (© BSI)
दो हज़ार साल पहले, प्रभु यीशु ने वचन दिया था, "मैं तुम्हारे लिये जगह तैयार करने जाता हूँ। और यदि मैं जाकर तुम्हारे लिये जगह तैयार करूँ, तो फिर आकर तुम्हें अपने यहाँ ले जाऊँगा कि जहाँ मैं रहूँ वहाँ तुम भी रहो" (यूहन्ना 14:2-3)। (© BSI)
अंत के दिनों में, परमेश्वर ने देहधारण किया है और सर्वशक्तिमान परमेश्वर बने हैं, जो अपना न्याय का कार्य करने के लिए आये हैं
भीषण आपदायें करीब आ रही हैं, और प्रभु में विश्वास करने वाले कई लोगों को यह अनुभव होने लगा था कि प्रभु का दूसरा आगमन होने वाला है या उनका आगमन पहले ही हो चुका है। जब सभी परमेश्‍वर के दूसरे आगमन की इतनी उत्सुकता से प्रतीक्षा कर रहे हैं

Show more